*नेशनल बुक फेयर में राष्ट्रीय विचारों की पुस्तकों के प्रति भी रुझान*




8 दिसम्बर रविवार तक चलेगा राष्ट्रीय पुस्तक मेला 

मेले में 2 लाख से ज्यादा पुस्तकें उपलब्ध हैं 

विश्व संवाद केन्द्र भी 

सद् साहित्य विक्रय कर रहा

नेशनल बुक ट्रस्ट, हिन्दी ग्रन्थ अकादमी गायत्री परिवार व अरविन्द सोसायटी सहित

सवा सौ से ज्यादा प्रकाशक पहुंचे हैं किताबें लेकर

विश्वप्रसिद्ध लेखकों की बेस्ट सेलिंग किताबें हैं उपलब्ध

 

जयपुर । गुलाबीनगरी के मानसरोवर में चल रहा राष्ट्रीय पुस्तक मेला समापन की ओर बढने के साथ ही मेले में बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी वीटी रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में पहुंच रहे हैं। 1 दिसम्बर को प्रारम्भ हुए मेले की शुरूआत थोडी सुस्त रही, लेकिन सप्ताहांत में पुस्तक मेला लोगों को आकर्षित करने में सफल दिख रहा है। यहां गुनगुनी सर्दी के बीच पुस्तक प्रेमी मेले में खिंचे चले आ रहे हैं। पुस्तक मेले का आयोजन राजस्थान पत्रिका द्वारा कराया जा रहा है। 

आयोजकों ने बताया कि  बुक फेयर लेखकों और पाठकों के लिए विशेष महत्व रखता है, जहां दो लाख से अधिक पुस्तकें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। मेले में प्रकाशकों की ओर से कुछ ऑफर्स भी दिए गए हैं। यहां कुछ किताबें 10% से लेकर 50 % की छूट भी मिल जाएंगी। यहां एक ही स्थान पर प्रत्येक आयुवर्ग के लोगों को अपनी पसंद की बुक्स मिल रही हैं। यहां धार्मिक,स्वास्थ्य, शिक्षा, महापुरूषों के जीवन, 

समसामयिक राष्ट्रीय विचारों समेत बच्चों, महिलाओं ,फिल्म, पत्रकारिता और बिजनेसमैन को ध्यान में रखते हुए बुक्स को डिस्प्ले किया गया है। फेयर में एजुकेशन बुक्स का नया कलेक्शन भी उपलब्ध हैं। 

 

#प्रेरणास्पद पुस्तकों की स्टाॅल संवाद केन्द्र #

 

नेशनल बुक फेयर में ज्ञान गंगा प्रकाशन के बैनर पर विश्व संवाद केन्द्र की स्टाॅल में देशभक्ति से ओत-प्रोत व राष्ट्रीय विचारों की पुस्तकें समुचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। साहित्य बिक्री प्रमुख रामदेव ने बताया कि संवाद केन्द्र द्वारा गुरू नानकदेव, चित्रमयी पुस्तक पुण्यभूमिभारत कारगिल युध्द के 20 वर्ष, लोकदेवता बाबा रामदेव व गोराबादल की चित्रकथा डाॅ. हेडगेवार, गुरू जी, स्वामी विवेकानंद, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर, समेत दर्जनों प्रेरणादायी पुस्तकें बिक्री के रखी गई हैं। जहां पुस्तक देखने व खरीदने  वालों का आना लगा रहता है।

यहां स्टॉल संभाल रहे गौरव का कहना है कि संघ के वरिष्ठ प्रचारकों

में श्री माणक चन्द जी

श्री तुलसी नारायण जी

एवं श्री निम्बाराम जी राष्ट्रीय पुस्तक मेले में 

विश्व संवाद केन्द्र की स्टॉल पर पधारना हुआ।

पाटेकर पाक्षिक पत्रिका के पूर्व संपादक श्री कन्हैया लाल चतुर्वेदी का भी विश्व संवाद केंद्र की स्टॉल पर निरीक्षण के लिए आना हुआ।

इस स्टॉल पर बैठी भावना का कहना है स्वामी विवेकानंद की जीवनी, मुद्रा विज्ञान एवं स्वास्थ्य व कौन हैं अर्बन नक्सल  पुस्तक की मांग है।

इस पुस्तक मेले में ईसाइयित के प्रचार हेतु

एक स्टॉल पर निशुल्क बाइबल का भी वितरण हो रहा है।

 

$पाथेय कण ऋतम का प्रमोशन$

ऋतम के पत्रक बांटकर न्यूज़ ऐप को डाउनलोड करने का आग्रह किया जा रहा है एवं निशुल्क पाथेय कण वितरण कर  सदस्यता का कार्य भी हो रहा है।